सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » खरीदी के दौरान किसी को पैसा न दे, कोई मांगता तो तुरंत मुझे शिकायत करें, प्रशासन के साथ किसानों की बैठक- एसडीएम ने कहा गेंहू खरीदी में रहेगी पूरी पारदर्शिता

खरीदी के दौरान किसी को पैसा न दे, कोई मांगता तो तुरंत मुझे शिकायत करें, प्रशासन के साथ किसानों की बैठक- एसडीएम ने कहा गेंहू खरीदी में रहेगी पूरी पारदर्शिता

द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर सिहोरा | गेहूं की सरकारी खरीदी में प्रशासन द्वारा पूरी तरह से प्रदर्शित रखी जाएगी खरीदी में उपज की तुलाई,छल्ली लगवाई, बोरी सिलवाई, स्टैकिंग का कोई पैसा किसानों से नहीं लिया जाएगा। एसडीएम ने उपस्थित किसानों से अपील की यह गेहूं की सरकारी खरीद है। खरीदी के दौरान किसी प्रकार का पैसा खरीद एजेंसी, एजेंसी सहकारी समिति, वेयरहाउस संचालक को नहीं दें। यह बात एसडीम रूपेश सिंघई ने मंगलवार बैठक में शामिल किसानों से कही।

भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रमेश पटेल के संयोजन में हुई बैठक में किसान बड़ी संख्या में शामिल थे। बैठक में उपस्थित किसानों ने फसल पैदावार में होने वाली परेशानी के साथ उपज बेचने में मंडी में बनी समस्याएं जैसे उपज चोरी, उपज को अधिकतम दाम में नहीं लेने, खरीददार अनाज व्यापारी द्वारा नगद भुगतान की एवज में दो प्रतिशत कमीशन काटे जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

झूल रहे बिजली के तार, खराब पडे ट्रांसफार्मर

किसान प्रमोद सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी गेहूं कटाई का काम तेजी से जारी है, लेकिन गांव-गांव बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर के बिजली के तार की लाइन खुली पड़ी है, इससे आग लगने का खतरा बना है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रांे में महीनों से ट्रांसफार्मर खराब पडे हैं, लेकिन उन्हें ने तो बदला जा रहा है और ने सुधार कार्य हो रहा है।

नहरों में सुधार कार्य का पता नहीं, समय पर किसानों को मिले खाद

किसानों ने बताया कि नहरों की हालत बद से बदतर है, कहीं भी सुधार कार्य नहीं हो रहा है। किसानांे को जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब नहरें फूट जाती हैं, ऐसी नहरों का क्या फायदा। पिछले साल खाद की समस्या से किसान जूझते रहे, इस बार ऐसी स्थिति न बने। डबल लाक और समितियों में पर्याप्त खाद की उपलब्धता रहे, ताकि किसान को ब्लैक में ज्यादा दामों में खाद न खरीदना पडे।

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र के विद्युत वितरण कंपनी के कर पालन यंत्री अमित विश्वकर्मा, प्रभारी तहसीलदार शशांक दुब,े कृषि उपज मंडी सचिव सविता धुर्वे, एसडीओ कृषि मनीषा पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेएस राठौर, लीड प्रबंधक गौरव शुक्ला, विपणन सहकारी प्रबंधक अश्वनी तिवारी, छोटी चौबे, संतु गर्ग, किसान श्रीकांत पाठक, चंद्रजीत पटेल, भारत पटेल, वीरेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल, ओम प्रकाश पटेल, लक्ष्मी पटेल, अवसर पटेल, महेंद्र पटेल, विनय पटेल, रंजीत पटेल, वीरेंद्र पटेल, रवि तिवारी, राजेंद्र उपाध्याय, सीताराम पटेलष्षामिल रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।