सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

कोरोना का कहर – प्रदेश के इन जिलों में 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बढ़ा लॉकडाउन

द न्यूज 9 डेस्क भोपाल मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा बड़ी तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है, इसी के साथ कई जिलों में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं, एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है तेजी से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश के इन जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

भोपाल में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन

कोरोना की दूसरी लहर से भोपाल में हालात ज्यादा खराब हैं, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी में तेजी से कोरोना के संक्रमण बढ़ रहा है, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल में फिर ​26 अप्रैल तक बढ़ाया लॉक डाउन, बता दें कि स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया इस सप्ताह लॉकडाउन का ज्यादा सख्ती से कराया जाएगा पालन, ​26 अप्रैल तक बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मंत्री सारंग ने कहा-

बेड की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है, जिससे मरीजों को समुचित उपचार मिल सके, सारंग ने कहा कि जूम मीटिंग के जरिए मरीजों के परिजनों के साथ वार्तालाप हो सके, ऐसा प्रबंध किया जाये।

इंदौर में लॉकडाउन 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया

वही मध्यप्रदेश के इंदौर में दिन प्रतिदिन तेजी से महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, इंदौर में अब तक कुल 87,625 संक्रमित मिल चुके हैं और 1,040 लोगों की मौत हुई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदौर में लॉकडाउन 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, बता दें कि जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा हुई।

उज्जैन में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर और जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन बढ़ाया गया, बता दें कि लॉकडाउन बढ़ने का निर्णय जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लिया है।

मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है. इस बात का अंदाजा ऐसा लगा सकते हैं कि एमपी में 24 घंटे में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं, प्रदेश में पहली बार 11,269 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 66 लोगों की मौत हुई है, इस दौरान 6397 लोग ठीक होकर लौटे हैं। भोपाल में अब इंदौर से ज्यादा केस मिलने लगे हैं।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।