द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ सिहोरा नगर में 29 नवंबर से 2 दिसंबर 2022 के बीच संपन्न होने जा रहा है , यज्ञ की तैयारी हेतु लगातार 2 माह से सिहोरा नगर एवं आसपास के क्षेत्र में ज्ञान रथ के माध्यम से सुबह 6:00 से प्रभात फेरी निकाली जा रही है जिसमें सिहोरा नगर भ्रमण के पश्चात रोज 2 गांव में सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाली जाती है, प्रातः की प्रभात फेरी से सिहोरा के चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित हो रहा है एवं बड़ी संख्या में गायत्री यज्ञ में लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है । कम से कम 24 गांव की परिवृज्जा करने का संकल्प गायत्री परिजनों द्वारा लिया गया है , 20 गांव में परिवृज्जा हो चुकी है। 28 नवंबर तक शेष ग्रामों की परिवृज्जा की जाएगी। ग्रामों में साहित्य वितरण स्टीकर वितरण ,मंत्र लेखन ,दीवार लेखन, साधनाएं एवम साधना से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, इस हेतू गायत्री शक्तिपीठ जबलपुर से लगातार दक्ष परिजन उपस्थित हो रहे हैं, इसी क्रम धर्मेश्वर जी , प्रमेंद्र जी , कमल कोष्टा ,देशमुख जी उपस्थित हुए एवं उन्होंने 6 ग्रामों का भ्रमण किया इसमें घाट सिमरिया, गोसलपुर, खिन्नी, मुरैठ, हथलेवा, सुहजनी, लमकाना इत्यादि शामिल है आसपास के सभी ग्रामों से लोगों की उपस्थिति की अपील की गई है। समीक्षा बैठक में नरेश तिवारी जोन प्रभारी जबलपुर ,कमल राय ,प्रकाश कुमार प्रांत प्रचारक बाल संस्कार शाला, एन के गर्ग अध्यक्ष , भारत दुबे ,दिलीप कुमार गुप्ता, बलराम बर्मन, अरविंद कुमार चौबे मझौली से, दर्शन सिंह ,ममता सोनी, शिल्पी गर्ग आदि उपस्थित रहे।









