द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा सिहोरा मझौली तहसीलो के सिहोरा खितौला गोसलपुर मझौली मझगवां थाना अंतर्गत हिरण नदी तट पर बसे 2 दर्जन से अधिक घाटों में रेत माफियाओं का बेखौफ धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन जारी है शासन प्रशासन को रेत के अवैध उत्खनन की पूरी जानकारी होने के बावजूद उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और उनका रेत उत्खनन का काम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है सिहोरा मझौली तहसील में हो रहा रेत का अवैध उत्खनन रेत माफिया नदियों को पूरी तरह खोखला करने पर उतारू है। प्रशासन यह दावा करता है कि कहीं भी रेत का अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है, लेकिन रेत माफिया नदी के बीचो-बीच हाई-फाई डिवाइस और बोट लगाकर खुलेआम रेत निकालकर प्रशासन को चौलेंज कर रहे हैं। मामला जबलपुर जिले की खितौला थाना अंतर्गत बरेली घाट भाटादोन अमगवा हरगढ़ मुरता मझगवां थाना अंतर्गत कुम्ही सतधारा देवरी लमतरा खिरहनी जुनवानी कन्हाई देवरी गोसलपुर थाना अंतर्गत किनगी रिठोरी आलगोड़ा खिन्नी देवरी सहजपुरा घाट सिमरिया लखनपुर सिहोरा थाना अंतर्गत मुरैठ बटरंगी से सटी हिरण नदी के सकरी घाट का है।जानकारी के मुताबिक इस घाट में रेत माफिया ने हिरण नदी के दोनों तरफ हिरण नदी तट पर जारी हे। इतना ही नहीं बोट में हाई-फाई डिवाइस को गहरे पानी में डालकर तलहटी से रेत की अवैध निकासी की जा रही है। घाट में कितने बड़े पैमाने पर रेत की अवैध निकासी हो रही है इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि जगह जगह रेत के बड़े-बड़े स्टॉक रेत माफिया ने कर रखे हैं, जो माइनिंग और राजस्व विभाग को कहीं भी दिखाई नहीं देते। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां रेत माफिया का एकछत्र राज्य चल रहा है उनका साफ कहना है कि हमारा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी ऊपर से सेटिंग है। मतलब साफ है कि रेत माफिया शासन प्रशासन और माइनिंग की मिलीभगत से हिरण नदी के इस घाटों में रेत की अवैध निकासी चल रही है









