द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सावन माह के तीसरे सोवार पर ग्राम पंचायत कुम्ही सतधारा में नगर सेठ गणेशोत्सव समिति द्वारा 108 कांवड के साथ विशाल कांवड यात्रा निकाली गई। कांवड यात्रा मंे गांव के वरिष्ठ, महिलाएं-पुरूष के साथ बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए।
सरपंच मोहन मिश्रा ने बताया कि यह कावड़ यात्रा प्रतिवर्ष सावन के तीसरे सोमवार को निकाली जाती है, जिसका आयोजन नगर सेठ गणेश उत्सव समिति करती है और ग्राम के सभी लोग अपना पूरा सहयोग देते हैं। कावड़ यात्रा हनुमान टेकरी मंदिर प्रारंभ हुई, जहां कांवडियों ने हिरन नदी का पवित्र जल कांवड में भरकर पूरे ग्राम का भ्रमण करते हुए कुम्भेश्वर शिव मंदिर पहुंचे। मंदिर में भगवान शिव हिरन नदी के जल से अभिषेक किया गया। ग्रामीणांे ने बताया कि कांवड यात्रा पवित्र और धार्मिक आयोजन है, जो ग्राम के लोगों को एक साथ लाता है और उनके बीच एकता और सहयोग की भावना को मजबूत बनाता है।