सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ा, सिविल अस्पताल शिविर में 350 मरीजों की जांच, निःशुल्क दवाएं वितरित

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ा, सिविल अस्पताल शिविर में 350 मरीजों की जांच, निःशुल्क दवाएं वितरित

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को सिविल अस्पताल सिहोरा में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक संतोष बरकड़े, राजा मोर, शिशिर पांडे, अरुण जैन, मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, पार्षद रीता शुक्ला तथा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ सिहोरा प्रभारी डॉ. कमलेश श्रीवास और अनुपम सराफ, विनय जैन ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार सेवा पखवाड़ासिविल अस्पताल शिविर में 350 मरीजों की जांच, निःशुल्क दवाएं वितरित
 

अतिथियों ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम — डॉ. संदीप भगत (मेडिसिन), डॉ. अंकित अग्रवाल (एमटी), डॉ. राजेश नामदेव (पीडियाट्रिक्स), डॉ. शशांक नामदेव (सर्जन), डॉ. भावना मिश्रा (गायनिक), डॉ. तपस्या चौधरी (डेंटिस्ट) और डॉ. अंजली पाराशर (डेंटिस्ट) — ने मरीजों की जांच की। इसके अलावा ब्लड शुगर के करीब 350 मरीजों ने शिविर में पंजीयन कर निःशुल्क परामर्श लिया।

इस अवसर पर सीवीएमओ डॉ. अर्शिया खान, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील लटियार, पूर्व महिला मोर्चा से साधना साहू, ज्योति पटेल, सारिका साहू, रत्नेश दुबे, सुग्रीव पटेल और वीरेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। मरीजों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं। महिलाओं और बच्चों की जांच पर विशेष ध्यान दिया गया।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।