सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

बिना टीएस टेंडर के निर्माण कार्यों पर नपा उपाध्यक्ष ने जताई आपत्ति, भ्रामक जानकारी देकर आमजनता को किया जा रहा गुमराह

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा। नगर पालिका सिहोरा और नगर की दयनीय स्थिति वर्तमान में लोगों के बीच मुसीबत तो बना ही हुआ है साथ ही कीचड़ भरी सड़क और जगह जगह कब्जे आदि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमे बिना टीएस स्वीकृति के अपने चहेते ठेकेदारों को टेंडर देकर घटिया निर्माण करा दिए गए जिस पर नगर पालिका उपाध्यक्ष ने आपत्ति जताई है।

क्या है नियम लिखित पत्र में दी जानकारी
नियम के अनुसार किन-किन स्थानों में निर्माण करना है उसका एस्टीमेट बनाया जाता है जिसके बाद टीएस कराये जाते हैं और विज्ञापन निकालकर टेंडर दिए जाते हैं उसके बाद प्रेसिडेंट काउंसलिंग की राशि के अधिकार अनुसार विषय रखवा कर जिनकी टेंडर कम राशि के होते हैं उन्हें निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जाती है जबकि नगर पालिका परिषद के निर्णय भी उसी अनुसार किए जाते हैं

बिना टीएस टेंडर के हो गए लगभग 60 निर्माण कार्य

नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी ने उप संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग जबलपुर को लिखित पत्र में बताया कि पिछले वर्ष 2022-23 में लगभग 60 निर्माण कार्य करवा दिए गए हैं और उन निर्माण कार्यों की फोटो की छाया प्रति भी नपा उपाध्यक्ष शारदा तिवारी के पास उपलब्ध है जिनके टीएस टेंडर नहीं कराये गये और निर्माण कार्य अपने चहेते ठेकेदारों द्वारा द्वारा करवा दिया गया और सभी नियमों की धज्जियां उड़ाकर कार्य करवाये गए है। उन निर्माण कार्यों की नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी ने आपत्ति की है जो बिना टीएस टेंडर के पूर्व में करा दिए गए हैं जबकि नए निर्माण कार्य यदि नियमानुसार होते हैं तो नगर पालिका उपाध्यक्ष को कोई आपत्ति नहीं होगी।

नपा उपाध्यक्ष की नही सुनी गई
वर्ष 2022-23 से लगातार नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी शिकायत कर रहे हैं कि बिना टीएस टेंडर के घटिया सीसी रोड, नाली निर्माण, कर अपने चाहेते ठेकेदारों द्वारा कराये गये हैं और सीएमओ सिहोरा द्वारा पार्षदों की व्हाट्सएप ग्रुप में और कुछ समाचार पत्रों में भ्रामक जानकारी देकर आम जनता एवं पार्षदों को गुमराह किया गया है इस तरह की भ्रामक जानकारी पार्षद एवं आम जनता को न दी जाए साथ ही किन-किन ठेकेदारों द्वारा यह घटिया निर्माण कार्य बिना टीएस टेंडर के कराये गये हैं उनकी जानकारी सार्वजनिक करें तथा नए निर्माण कार्य पर नियम अनुसार कार्य करें जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन वरिष्ठ मुख्यालय के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस शिकायत से कोई फर्क नही पड़ा और नगरपालिका उपाध्यक्ष को ही विकास कार्यों में रोड़ा बताने में लगे हैं

इनका कहना
नगर पालिका में बिना टीएस टेंडर के घटिया सीसी रोड और नाली निर्माण चहेते ठेकेदारों द्वारा कराए गए है जिनकी जांच हो और ठेकेदारों के नाम सार्वजनिक हो, नए निर्माण कार्य नियमानुसार हो मुझे कोई आपत्ति नही।

शारदा तिवारी, नपा उपाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।