द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आदिवासी समाज के वीर नायकों का मुगलों एवं अंग्रेजों से लोहा लेने से लेकर देश के विकास में गोंड समाज का बड़ा योगदान और बलिदान का इतिहास रहा है हमें अपनी पहचान बरकरार रखना है उक्त विचार गौंड समाज महासभा सिहोरा द्वारा आयोजित बड़ा देव पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नीलेश प्रताप सिंह राजा भड़रा ने व्यक्त किए, पहरेवा में बड़ा देव पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन महासभा की तहसील इकाई के द्वारा किया गया। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरचे, जिला अध्यक्ष गोंडवाना समाज महासभा जबलपुर प्रमोद कुमार, सेवल सिंह परते,अमृत वालरे, अर्चना कोरचे, रवि नारायण परस्ते, शैलेंद्र ध्रुवे, अर्चना परस्ते प्रकाश सिंह इंद्रजीत सिंह शिवम ठाकुर संतोष सिंह गुलाब सिंह सुशील मरावी आदि उपस्थित रहे।
