द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मुस्लिम धर्म की नववर्ष मोहर्रम माह की दसवीं तारीख को मोहर्रम का त्यौहार मुस्लिम समाज ने बड़ी शिद्दत के साथ मनाया गया साथ ही जुलूस निकाला गया जिसमें ताजिया व सवारियां शामिल हुए।
जामा मस्जिद के सामने एकत्र हुए ताजिया सवारी
नगर के सभी ताजिया सवारी पठानी मोहल्ला जामा मस्जिद के सामने एकत्र हुए व शाम 4 बजे जुलूस शुरू हुआ जो सरावगी मंदिर में सरावगी परिवार ने ताजियों का स्वागत कर ताजियों को रवाना किया,ताजिया जुलूस के साथ अखाड़ा एवम सवारियां कालभैरव चौक झंडा बाजार से होते हुए कटरा मोहल्ला स्थित इमामा बाड़े में हाजिरी देते हुए विसर्जन स्थल गंजताल रोड स्थित करबला नदी में सभी ताजियों एवम सवारियों का विसर्जन किया गया,
जगह जगह लंगर का आयोजन
जुलूस के दौरान जगह जगह अनेक स्थानों में लगरों का आयोजन किया गया साथ ही मोहम्म्द अली अहमद एवम साथियों द्वारा शहीदी कलाम मर्सिया,एवं मातमी नोहे पढ़े गए,मुस्लिम सामाजिक बंधुओं की या हुसैन या अली की गूंज से मार्ग गूंज उठा।
साथ ही जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने एसडीएम सृष्टि प्रजापति एसडीओपी पारुल शर्मा तहसीलदार पूजा भोरहरी नायब तहसीलदार जगमोहन उईके आरआई अनिल पांडे थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे खितौला जे मसराम दल बल के साथ उपस्थित रहे। जुलूस में हाजी अलीमुद्दीन इंदाज़ शाह हाजी रियाज अंसारी हाजी सादिक अली पार्षद अरशद खान पूर्व पार्षद शेख शहीद एम मंसूर अरशद खान शेख साबिर फैज आलम शाह हलीम खान नसीम कुरैशी एहसान अंसारी मोंटी मंसूरी गुलाम कुरेशी सना खान हुसैन शाह इम्तियाज शहंशाह मंसूरी समीम खान आजाद अली बसीद अली फरान आलम शाह फरदीन आलम शाह आशिक बाबा सन्ना बाबा नजम बाबा उपस्थित रहे।









