सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » सिविल कोर्ट सिहोरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

सिविल कोर्ट सिहोरा में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आमजन को सरल सहज सस्ता न्याय उपलब्ध करने शनिवार को अतिरिक्त जिला सत्र एवं न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन हुआ। अदालत में 537 पीड़ितों को न्याय मिला और 109889454 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। लोक अदालत के सफल संचालन के लिए तीनों खंडपीठ स्थापित की गई। इनमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय दाऊदी सैफी, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय संतोष कोल, न्यायाधीश रेशमा खातून की खंडपीठ शामिल थी।

प्रथम खंडपीठ में 226 मामलों का निपटारा हुआ, 3214688 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। द्वितीय खंडपीठ में 122 मामलों का निपटारा हुआ, 5749000 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। तृतीय खंडपीठ में 189 मामले निपटारा हुआ, जिसमें 2025766 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। लोक अदालत में न्यायाधीश सविता ठाकुर, सृष्टि अग्निहोत्री, लोक अभियोजक दिलावर धुर्वे, शासकीय अधिवक्ता जवाहर पटेल, पूर्व शासकीय अधिवक्ता सत्य प्रकाश खरे की उपस्थिति में हुई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध पांडे रविदीप सिंह रमेश पटेल रामगोपाल पटेल सिराज खान राममिलन पटेल सिद्दीकी उल्ला खान विमलेश जैन एस ए हनीफ नरेंद्र तिवारी नवल उपाध्याय प्रियदर्शन पाठक कमलेश सोनी उमाशंकर चौरसिया संजय सेंगर कमलेश सोनी आलोक बयोहर अभय ब्योहर बलराम पटेल अरुण बात्री वीणा तिवारी उपस्थित  रहे ।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।