द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। ग्राम दर्शनी के वार्ड नंबर 12 में देसाई माता के दरबार में बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए गत दिवस 6 अक्टूबर को जनपद अध्यक्ष श्रीमति विद्या चौरसिया एवं विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश चौरसिया के कर कमलों और सुमित राय सरपंच ग्राम पंचायत दर्शनी की उपस्थिति में देसाई माता के पावन स्थान में सामुदायिक भवन सह रंगमंच का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के सफल और गरिमामयी आयोजन में ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक एवं माताओं बहनों व सभी लाड़ली बहनाओ की उपस्थिति रही।
