द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा । नगर के वार्ड क्रमांक – 1 नया बस स्टैंड सिहोरा के अंतर्गत नगर पालिका के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के पीछे पड़े खाली प्लॉट को नगर पालिका सफाई विभाग ने कचरा डम्पिंग ग्राउंड बना दिया हैं यहाँ डोर टू डोर एवं नगर के समस्त स्थानों का कचरा कलेक्शन वाली गाड़ियां दिनभर कचरा डालती हैं क्षेत्रवासियों ने बताया कि निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के पीछे खाली पड़ी भूमि पर नगर पालिका द्वारा लगातार कचरा डाला जा रहा है जिससे दिन भर यहाँ के रहवासियों को सड़न वाली बदबू से जूझना पड़ता है साथ अनेक संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना रहता है अभिषेक चौरसिया ,सरबर खान ,मोहम्मद रईस खान, अजहर खान, अनमोल साहू, अंशु गुप्ता, फिरोज खान, अबरार खान एवं जमील खान ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांग की है कि इस स्थान से कचरा हटवाकर नगर के बाहर किसी दूसरे स्थान पर नगर से निकलने वाले कचरा डालने की व्यवस्था की जाए ताकि आमजनों को राहत मिल सके।









