द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।अनेक वर्षों से जर्जर हालत में स्थित ग्राम पंचायत झिंगरई के शाला भवन को गत दिवस गुरुवार को गिरा दिया गया , ग्राम पंचायत सरपंच प्रगति जितेंद्र दिवान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम में अनेक वर्षों शाला का एक भवन जर्जर हालत में था जिसको लेकर अनहोनी घटना दुर्घटना होने की संभावना दिनों दिन बढ़ती जा रही थी जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को दी गई,
जिस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भवन को सुरक्षा की दृष्टि से गिरने के आदेश दिए थे जिसे गत गुरुवार को जेसीबी की मदद से गिरवा दिया गया , भवन को मझौली नायाब तहसीलदार पूजा बोहरे, सरपँच प्रगति जितेन्द्र दीवान,आर आई रामजी तिवारी,हल्का पटवारी सतीश जोशी ,सचिव स्याममणी मिश्रा ,कोटवार ,किसान समाज संगठन से दीवान जितेन्द्र एवम समस्त ग्रामवासियो की उपस्थिति में गिरा दिया गया।