राज्य सरकार ने भी एआरटीओ संतोष पाल पर की कार्यवाही , इस अधिकारी को मिला जबलपुर परिवहन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार, देखे ख़बर….
Thenews9
द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। एआरटीओ संतोष पाल पर ईओडब्ल्य की कार्यवाही के बाद अब राज्य सरकार द्वारा भी कार्रवाई करते हुए उन्हें जबलपुर एआरटीओ पद से हटाते हुए संभागीय परिवहन कार्यालय में अटैच किया गया है। वही उनके स्थान पर जितेंद्र शर्मा को जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है । पिछले दिनों ईओडब्ल्यू द्वारा संतोष पाल के घर पर छापा मारा था । जिसमें उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ था। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि प्रदेश सरकार भी उनके खिलाफ कार्यवाही करेगी। वहीं ई ओ डब्ल्यू ने भी अब मामलें में और जानकारी जुटाकर जांच तेज कर दी है। जल्द ही ए आर टी ओ संतोष पाल के मामले में और बड़े खुलासे भी होने की संभावना जताई जा रही है।