द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर कार्यकर्ताओं द्वारा सिहोरा खितौला सहित ग्रामीण इलाकों में जमकर जश्न मनाकर एक दूसरे को जीत की बधाई देकर मिठाई खिलाई। सिहोरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी पटेल के नेतृत्व में सिहोरा तहसील प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर मिष्ठान का भोग लगाया गया एवं उसके उपरांत पुराने बस स्टैंड में जमकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री एकता ठाकुर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, आलोक पांडेय, राजीव दीक्षित, सोनू त्रिपाठी, गुल्लू खान, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।









