द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा की समाजसेवी संस्था लफ्ज वेलफेयर और समस्त शहर वासियों के द्वारा 07अगस्त दिन रविवार को प्रातः 11बजे से पंडित विष्णु दत्त हाई स्कूल सिहोरा,में विशाल रक्त सहभागिता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्वर्गीय अनिकेत वासुदेव( चीनू) की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया है, आयोजित शिविर में रक्तदान के साथ स्वास्थ की ( थेलेसिमिया, ब्लड रिपोर्ट,शुगर, ब्लड प्रेशर) जांच की जाएगी, । लफ्ज वेलफेयर संस्था ने सभी नगरवासियों से अपील की है कि शिविर में पहुँचकर रक्तदान करें, और मानव सेवा में अपना योगदान दें।
