द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा नगर की गंगा-जमुनी संस्कृति को आगे बढ़ते हुए शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएँ। त्यौहार में हर व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन आपके साथ खड़ा है। यह बात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रूपेश सिंघई ने रगोत्सव पर्व होली और रमजान को लेकर सिहोरा थाने में आयोजित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से शांति समिति की बैठक में कही। गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वह शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाएंगे। साथ ही श्री सिंघई ने मिट्टी से होली ना खेलने की भी अपील की तो वहीं थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह ने आससमाजिक तत्वों, हुडदंगईयों पर विशेष नजर रखने की बात कहीं है। तो वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एसडीएम श्री सिंघई ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान रखकर, डीजे आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा, व सभी को शांति सद्भावना के साथ त्यौहारों को मनाने अपील की।
रूपेश सिंघई, एसडीएम, सिहोरा
विपिन सिंह, थाना प्रभारी सिहोरा
बैठक में मुख्य नगर पालिका शैलेन्द्र कुमार झा, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील लटियार, खितौला थाना प्रभारी अर्चना सिंह, नपा उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, विनोद खत्री, राजा मोर, आलोक पाण्डे, राजेश चौबे, अभिषेक परोहा , विनय श्रीपाल, अरशद खान, बिहारी पटेल, राहुल श्रीवास्तव, लीला सुप्पी बर्मन, रोहित यादव, प्रमोद चौधरी, मामा कुररिया, अकरम अंसारी, नासिर हुसैन, शकीर मकरानी, शेख इसराइल, बनवारी गुप्ता,संजय गुप्ता, ज्योति पटैल, आशीष सरदार, अशोक चौधरी, सुनील चक्रवर्ती सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में त्यौहार के पूर्व शहर की साफ सफाई, बिजली की सुचारू आपूर्ति किए जाने, जल सप्लाई, तीन पहिया वाहन चलाने पर कार्यवाही, व किसी भी अप्रिय घटना कारित करने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्यवाही की बात बैठक में शामिल सदस्यों ने कही। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को अस्वस्थ किया कि त्यौहार के प्रारंभ होने के पूर्व सारी व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी।