द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद् की बैठक का आयोजन गत दिवस किया गया जिसमें सर्व सम्म्ति से निर्णय लिया गया कि भगवान परशुराम की जन्म जयंती पर आगामी 22 अप्रैल को विशाल वाहन रैली नृसिंह मंदिर खितौला से झंडा बाजार सिहोरा होते हुए बाबाताल सरकार के दरबार में सम्पन्न होगी। साथ ही बाबाताल मंदिर में भगवान परशुराम जी की महाआरती के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन की धूमधाम से भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी।
