द न्यूज़9 डेस्क।जबलपुर। शहर के प्रतिष्ठित नागरिक महाकोशल की प्रसिद्ध विज्ञापन एजेंसी आरके एडवरटाइजर्स के संस्थापक व संचालक व मध्यप्रदेश हिंदी एक्सप्रेस के संस्थापक सदस्य केदारनाथ मिश्र पिता स्व श्याम सुंदर मिश्रा का 87 वर्ष की उम्र में उपचार के दौरान गुरुवार 25 सितंबर को निधन हो गया। युवा समाज सेवी तथा डेली बेधड़क के संचालक व संपादक संजय मिश्रा के पिता स्व मिश्रा की अंतिम यात्रा व संपूर्ण क्रियाकर्म उनके गृह निवास सुल्तानपुर जिला यूपी स्थित मदरडीह ग्राम में 26 सितम्बर शुक्रवार को संपन्न होंगे। उनके निधन की जानकारी मिलते ही ईष्ट मित्रों और शुभचिंतकों में शोक की लहर छा गई।









