सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

क्राईम ब्रांच ने सिहोरा में की कार्यवाही

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा एसडीओपी सिहोरा श्रीमती पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिहोरा की टीम द्वारा 3 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 16 हजार 820 रूपये जप्त किये गये है। बुधवार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पोस्ट आफिस तिराहा बाबू चाय वाले की दुकान के पास कुछ सटोरिये सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं सिहोरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी जहॉ कुछ सटोरिये सट्टा लिखते हुये दिखे जो भागने लगे, 1 सटोरिया भागने में सफल हो गया घेराबंदी करते हुये 3 सटोरियों को पकडा जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम मोहम्मद जलफूल उम्र 43 वर्ष निवासी नया मोहल्ला सिंहोरा एवं मोह. अकबर उम्र 30 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला सिहोरा तथा शेख शकील उम्र 37 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला सिंहोरा बताते हुये भागने वाले सटोरिये का नाम गोलू अंसारी निवासी आजाद चौक सिहोरा बताया, तीनों सटोरियों के कब्जे से नगद 16 हजार 820 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक दशेन्द्र दीक्षित एवं ओमप्रकाश तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक इस्माईल खान, रंजीत यादव, प्रदीप तेकाम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।