द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। स्व. अनिकेत वासुदेव की पुण्य तिथी के अवसर पर सेवा स्वीट्स होम सिहोरा द्वारा पं.विष्णु दत्त शासकीय उच्च्तर माध्यमिक उत्कृष्ट विधालय( सीएम राइज ) स्कूल सिहोरा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कल 8 अगस्त दिन मंगलवार को स्कूल बैग वितरित किए जाएगें। साथ ही रोशनीघर कैम्पस, श्रम कल्याण केन्द्र, ग्वालियर में विशाल रक्तदान सहभागिता शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में रक्तवीरों एवं गणमान्य जनों से पहुंचने की अपील है।
