सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » आम आदमी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष पर हुये हमले को लेकर एसडीओपी सिहोरा को आई जी. के नाम सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष पर हुये हमले को लेकर एसडीओपी सिहोरा को आई जी. के नाम सौंपा ज्ञापन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । आम आदमी पार्टी सिहोरा द्वारा जबलपुर पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सैनी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकू से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, इस घटना की एफआईआर कराने जब वे पुलिस थाना मदन महल पहुंचे तो उनकी एफआईआर भी नहीं लिखी गई, तब उन्होंने सादे कागज में लिखकर घटित अपराध की सूचना दी, ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि आम आदमी पार्टी सिहोरा मदन महल थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों की असंवेदनशीलता और कर्त्तव्यों का सम्यक निर्वहन ना किए जाने का विरोध दर्ज कराते हुए, मांग करती है कि इस विषय पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज किए जाने का निर्देश जारी किये जावे, एवं स्पेशल टास्क फोर्स ( विशेष कार्य बल ) गठित करने की मॉंग की गई जिससे जनता में पुलिस बल के प्रति भरोसा कायम रहे एवं अपराधियों के हौसले बुलंद ना हो सके। ज्ञापन के अवसर परं मुन्ना राय, संतोष वर्मा, प्रमोद सिंह ठाकुर ,मंगल सिंह धुर्वे,संतोष मार्काे ,ओमप्रकाश पटैल,जमुना प्रजाति, जितेंद्र श्रीवास,अमजद मंसूरी,बिहारी पटेल,प्रहलाद पटेल,प्रवीण पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।