द न्यूज 9 डेस्क।जबलपु। जबलपुर के मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रौसरा के नया गांव में अवैध रूप से खनन कर सरपंच सपना पटेल के पति दुर्गेश पटेल द्वारा मुरम का अवैध खनन कर विक्रय रोड ठेकेदार को किया जा रहा है जो रोड ठेकेदार द्वारा क्रेन जेसीबी मशीन लगाकर अवैध उत्खनन कर मुरूम का उपयोग सड़क निर्माण में किया जा रहा था। जिसका विरोध करते हुए ग्राम पंचायत के लोगों ने सिहोरा एसडीएम धीरेंद्र सिंह को लिखित शिकायत कर सरपंच पति और रोड ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की मांग की थी और बताया था कि यह अवैध खनन कर मुरम का विक्रय काफी दिनों से चल रहा है जो राजस्व की शासकीय जमीन पर अत्यधिक खनन रोड ठेकेदार द्वारा किश्स जस रहा हैं शिकायतकर्ताओं में से वार्ड पंच सौरभ मिश्रा ने बताया कि जिस जमीन से सरपंच पति अवैध मुरम का विक्रय कर रहा है उस जमीन पर जनपद पंचायत द्वारा 16 लाख रुपए का तालाब निर्माण स्वीकृत हो चुका है और उसी जगह पर सरपंच पति की सहमति से अवैध मुरम की खुदाई करवाई जा रही थी।
एसडीएम से शिकायत, तहसीलदार ने मौके पर जाकर स्कवाया कार्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध मुरूम के उत्खनन का कार्य काफी लम्बे समय से धड़ल्ले से किया जा रहा था। जिसकी लिखित शिकायत के बाद एसडीएम सिहोरा धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा तहसीलदार मझौली को मौके पर भेजकर अवैध उत्खनन पर तत्काल रोक लगा दी है।
इनका कहना है
अवैध मुरूम की खुदाई की लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसपर मौके पर तहसीलदार मझौली को भेजकर कार्य पर रोक लगा दी है। साथ ही जांच के आदेश दिए गए है। जांच उपरंात उचित कार्यवाही की जाएगी।
धीरेन्द्र कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा