द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। गत दिवस 15 जनवरी 2023 को सरपंच संगठन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पूर्व में पंचायत के हितार्थ की गई घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए ज्ञापन सौंपा था जिसमें एस ओ आर की नई लिस्ट जारी करने, सहायक सचिवों के स्थान्तरण, पंचायतों के नागरिकों की थानों पर एफआईआर किये जाने पर पंचायतों की भूमिका हेतु आदेश,पर ध्यान आकर्षण पत्र व जनपद पंचायत कुंडम को पैसा पंचायत में शामिल करने हेतु, मनरेगा योजना में एसएमएस के द्वारा हाजरी भरे जाने पर हो रही पंचायतों को समस्यायों ओर मनरेगा मजदूरों और पंचायत के विकाश कार्यो पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों और एन एमएमएस प्रणाली में मोबाइल मोनीटिंग के जरिये हाजरी भरे जाने वाली प्रणाली को बंद अथवा मनरेगा मजदूरों के हितार्थ रजिस्टर में हाजरी भरे जाने हेतु आदेश जारी करने करने का निवेदन किया था व कलेक्टर जबलपुर के नाम विकास यात्रा में 15 वित्त , या अन्य किसी फंड से आयोजन पर खर्च राशि के भुगतान करने हेतु अनुमति आदेश, प्रधान मंत्री आवास 2011 व प्रधान मंत्री आवास प्लस के स्वीकृत पात्रता सूची का नया आवंटन ग्राम पंचायतों को शीघ्र दिये जाने ,पूर्व सरपंचों के शेष मानदेय का भुगतान करने हेतु ज्ञापन मध्यप्रदेश पंचायत सरपंच संगठन जिला जबलपुर के जिला पदाधिकारी श्रीमति वर्षा शिव पटेल जिला अध्यक्ष, सुशील चौबे जिला सचिव, दीपक साहू जिला उपाध्यक्ष, डॉ रितेश ठाकुर जिला प्रवक्ता, एडवोकेट शिव प्रसाद पटेल विधि सलाहकार एडवोकेट वीरेंद्र केवट विधि सलाहकार एडवोकेट रामप्रकाश पटेल, सहित सदस्य व सभी प्रदीप पटेल पनागर, अशोक कुमार बड़कड़े कुंडम, अजय कुमार साहू मझोली, श्याम तिवारी सिहोरा, शिवकेदार पटेल पाटन, विजय पटेल शाहपुरा, श्रीमती मंजू चौकसे जबलपुर, के द्वारा सौपा गया।









