द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। नगर को पेजयल मुहैया कराने को लेकर नर्मदा जल की पाइप लाइन विस्तार का कार्य ठेकेदार द्वारा तो जोरों से किया जा रहा है परंतु उसके मनमाने तरीके से कार्य करने से आम जनता को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। और दोपहिया वाहन तो दूर की बात है रहवासियों का पैदल चलना भी दूभर है।और जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि नर्मदा जल की जल सप्लाइ के लिए नगर के अनेक वार्डों में इंडियन ज्यूम पाईप कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से सीसी रोड को बीचोबीच बाइब्रेटर(ब्रेकर) से खोद कर छोड़ दिया गया था महीनों बाद कंपनी को याद आई कि पाईप लाइन नहीं डली है फिर महीनों बाद पाइप लाइन डाली गई और पाईप लाइन आधी डालकर सड़क पर पूरा खुदा हुआ मलबा छोड़कर कंपनी के जिम्मेदार गायब हो गए। वही रहवासियों ने बताया कि सीसी रोड का खुदा हुआ मलवा रोड पर ही छोड़कर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा आधा काम छोड़कर दूसरी जगह रोड खोदने का कार्य चालू कर दिया जाता है, और पूर्व में खुदी सीसी रोड़ के तरफ देखने वाला कोई धनिधोरी नहीं है,
वार्ड क्रं 9 सहित अनेकों वार्ड के रहवाससियों ने बताया कि अभी हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों ने वार्ड में अनेक स्थानों में पाईप लाईन डालने सड़कों को खोदकर मलबा उसी स्थान पर छोड़ दिया हैं जिससे मार्ग से निकलना भी दुर्भर हैं। और वार्ड के रहवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं और अनेकों बार कंपनी के कर्मचारियों और नगर पालिका को अनेकों शिकायतों के बाद भी इस समस्या को देखने सुनने वाला कोई नहीं है। नगरवासियों ने नगर पालिका परिषद् सिहोरा से मांग की हैं समस्या की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द सड़कों पर पड़े मलबे को हटवाया जाए जिससे रहवासियों को राहत मिल सके।
