द नयूज 9 डेस्क।जबलपुर। लखनपुर सहकारी समिति में गत दिवस उड़द एवं मुंग की खरीदी को लेकर मैपिंग परिवर्तित होकर दूसरे स्थान बालाजी एग्रो वेयर हाउस में कर दी गई थी जिसकों लेकर किसान अपनी उपज यहां वहां भटक रहे थे एवं किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी जानकारी किसान संमाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीवान जितेन्द्र सहित अनेक संगठनों को लगते ही संगठन ने पूर्व स्थान पर खरीदी कराने की बात प्रशासन के सामने रखने की मांग कि थी जिसके बाद आज पूर्व स्थान लखनपुर सेवा सहकारी समिति के केंद्र देवयानी वेयरहाउस में ही खरीदी को लेकर प्रशासन ने मंजूरी दे दी जिसके बाद अब किसान स्लाट बुक कर वि अपनी उपज यथास्थान ही बेच सकेगें।









