द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।हमेशा से ख़बरों पर बने रहने वाले सिहोरा से सिविल अस्पताल में लगातार हो रहे सुधार कार्य ने सिहोरा की स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी पर ला दिया है जिसको लेकर लफ्ज़ वेलफेयर के साथ सिहोरा वासियों ने 1वर्ष पूर्वआंदोलन कर सिहोरा हॉस्पिटल की सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की थी, जिसमे सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स रे,स्टाफ और अन्य समस्याओं को लगातार पूर्ण किया जा रहा है और सिहोरा के शासकीय अस्पताल में अब जल्द ही हड्डियों सहित,आंख,मेडिसिन,एनिसथिसीया, बच्चो के दांत के डॉक्टर उपलब्ध होंगे।
आमजनों से अपील झोलाछापों के छलावे से बचे, सिहोरा के शासकीय अस्पताल में मौजूद है तमाम सुविधाएं
सिहोरा में अस्पताल के आसपास फैली तामझाम वाली झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों और उनके छलावे से बचे, इनके द्वारा बड़े प्रलोभन और बड़ी बड़ी डिग्रियां दिखाकर मरीजों की आंख में मिर्च झोक कर ये झोलाछाप डॉक्टर ठगी करते है और ये झोलाछापों से इलाज कराकर आप अपनी जान तो जोखिम में डालेंगे ही साथ ही ये झोलाछाप आपको आर्थिक रूप से भी नोंच खाएंगे, और इलाज के नाम पर इनसे बनता कुछ नहीं इनके द्वारा ठगी का धंधा खोलकर लोगों के जीवन से खेलने का काम किया जा रहा है। और ये झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा झोलाछाप पत्रकारों के साथ मिलकर लगातार सिहोरा अस्पताल की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जाता रहा है।
जबकी सिहोरा अस्पताल में पहले की तुलना में अब बेहतर डॉक्टरों की पूरी टीम के साथ साथ आधुनिक मशीनों, सहित सोनोग्राफी, और सभी प्रकार की जाँचो की सुविधाएं भी उपलब्ध है, जिसके लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा,









