द न्यूज़ 9 कटनी। पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी के थाना स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि घटना दिनांक 26.03.22 को प्रार्थी रतिराम पिता भद्दी कोल उम्र 46 साल निवासी हरदुआ थाना स्लीमानबाद का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 25.03.22 को मेरा लड़का छोटू उर्फ आकाश उर्फ विकाश कटनी से काम करके घर आ गया था खाना खाकर रात मे 08/00 बजे लगभग बोला कि गुटखा लेकर आता हूँ जो अभी तक वापस नहीं आया तभी मोहल्ले का रानू सफाईकर्मी आकर बताया कि आँगनवाड़ी स्कूल मे छोटू मृतक हालात मे पड़ा है आँगनवाड़ी स्कूल जाकर देखा कि मेरा लड़का छोटू उर्फ आकाश उर्फ विकाश मृत अवस्था मे खून से लथपथ पड़ा हुआ है जिसके गर्दन मे घाव बने है सिर मे भी चोट लगी है खून निकला है जो सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया घटना की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया के निर्देशन मे एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति मोनिका तिवारी के नैत्वृत मे थाना स्लीमनाबाद मे एक टीम का गठन किया गया ।
घटना की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया मौके पर एफ एस एल एवं डाग स्काट एवं सायबर सेल टीम द्वारा निरीक्षण किया विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास एवं मृतक के साथी काम करने वालो से सघंन पूछताछ कर घटना के सबंध मे साक्ष्य सकंलित कर विश्लेषण किया गया दौरान विवेचना के यह तथ्य सामने आये कि घटना के पूर्व मृतक छोटू उर्फ आकाश तथा सनद कोल देर रात तक एक साथ ममता साहू के घर के पास उपस्थित होना पाये गये संदेही सनद कोल को अभिरक्षा मे लेकर विस्तत पूछताछ पर सनद कोल ने बताया कि आज से 2-3 वर्ष पहले बहन से मृतक के पिता ने अभद व्यवहार किया था इसके चलते दोनो परिवार मे मन मुटाव था आरोपी के द्वारा घटना दिनांक को मृतक को आँगन वाड़ी के पास पानी पिलाने का बहाना कर ले जाकर बोरा उठाने वाली अकड़ी से नुकीले धारदार हथियार से सिर एवं गर्दन मे मारकर हत्या कर दिया है जो आरोपी सनद कोल को गिरफ्तार कर माननीय न्याया. पेश किया गया है ।
हत्या का पर्दाफास करने वाली टीम के सदस्य – थाना स्लीमनाबाद से निरीक्षक संजय दुबे ,उपनिरीक्षक संतराम यादव,राकेश पटेल,मंजू पटेल , सउनि संतोष सिंह ,राजेश कोरी ,अनुराग पाठक , प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा,आशीष आर्मो, अंजीत सिंह ,सुशील पाण्डेय , अंकित दुबे ,आरक्षक रोहित सिंह, राजीव परतेती , रजनीश तेकाम , बृजेश सिंह , सोने सिंह ,आशीष सोनी राजा साहू ,थाना एन के जे कटनी से थाना प्रभारी नीरज दुबे ,आर. अजय तिवारी , सायबर सेल कटनी से उपनिरी उदय भान मिश्रा, आर.प्रशांत विश्वकर्मा ,सतेन्द्र सिंह की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा थाना प्रभारी स्लीमनाबाद एवं उनकी टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।