सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » सिहोरा आबकारी की कार्यवाही, 45 लीटर कच्ची मदिरा सहित 380 किलो लाहन बरामद

सिहोरा आबकारी की कार्यवाही, 45 लीटर कच्ची मदिरा सहित 380 किलो लाहन बरामद

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आगामी लोकसभा निर्वाचन व आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सिहोरा आवकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवम परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जबलपुर कलेक्टर के निर्देशन ,एवं सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन में सिहोरा अंतर्गत मझौली, धनवाही. दोनी पटोरी, हरदौल मोहल्ला, बिछि व टंकी मोहल्ला में अवैध मदिरा निर्माण एवं संग्रहण की सूचना पर दबिश दी गई जहां पर कुल 45 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा व 380 किलो लाहन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क व च ,के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी श्वेता तिवारी, आबकारी मुख्य आरक्षक नेक लाल बागरी आबकारी आरक्षक संत लाल मरावी, फूल सिँह ऐंटिया, अमिता केशरवानी, अशोक सिँह बघेल व ज्ञानेंद्र प्रताप सिँह उपस्थित रहें।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।