सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » विधायक ने सिद्धन धाम को भेट किया 1.25 हेक्टेयर भूमि का पट्टा

विधायक ने सिद्धन धाम को भेट किया 1.25 हेक्टेयर भूमि का पट्टा

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा| लोढ़ा पहाड़ स्थित देवस्थान सिद्धन धाम को पट्टा प्राप्त होने से नगर वासियों सहित भक्तों में हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि सिहोरा तहसील के ग्राम पंचायत कुर्रो पिपरिया स्थित सिद्धन धाम नगर सहित संपूर्ण महाकौशल की आस्था का केंद्र है जहां श्री श्री बालसंत जू महाराज,श्री सीताशरण जू महाराज के सानिध्य में अनवरत जारी सीताराम संकीर्तन में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन हिस्सा लेते हैं इसके अलावा वर्षभर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन सतत रूप से जारी रहता है तथा प्रतिदिन मेले का सा नजारा बना रहता है।

विधायक के प्रयासों से मिली सफलता

पीएफ 46 सरदा वन भूमि समिति हरगढ़ के अंतर्गत स्थित सिद्ध धाम लोढ़ा पहाड़ के नाम से सैकड़ों वर्षो से धार्मिक स्थल निर्मित है जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत कुर्रो पिपरिया ने ग्राम सभा में वन समिति के अनुमोदन पर देव स्थान तक आने-जाने के मार्ग हेतु 1 हेक्टेयर एवं देवस्थान हेतु 1.25 हेक्टेयर भूमि का पट्टा प्रदान किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया था खंड स्तरीय समिति द्वारा उक्त प्रस्ताव का अनुमोदन कर जिला स्तरीय समिति की ओर अग्रेषित किया गया था दुर्गम पहाड़ी पर स्थित धर्म क्षेत्र को पट्टा दिलाने में क्षेत्र की विधायक नंदनी मरावी,बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे की भूमिका अहम रही है विधायक के सतत प्रयासों से भूमि में देवस्थान पूजा हेतु अधिकार को मान्य करने जिला स्तरीय समिति से प्रस्ताव पारित कराकर देवस्थान का पट्टा जारी कराया गया|

 

विधुतीकरण करण हेतु 9 लाख की घोषणा

विधायक नंदनी मरावी ने रात्रि में सिद्धन धाम जाने वाले भक्तों की परेशानी को देखते हुए कुर्रो पिपर से मंदिर तक के पहाडी रास्ते मे बिजली खम्मा, ट्रासफार्मर,तार हेतु विधायक निधी से 9 लाख रूपये देने की घोषणा की है। इस अवसर पर विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी पार्षद गौरादेवी विश्वकर्मा, बेबी पाल,रीति शुकला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा मोर जिला पंचायत सदस्य मोनू पुष्पराज बघेल अनुपम सराफ अभिषेक परौहा,प्रवीण कुररिया, अभिषेक तिवारी विजय श्रीपाल विनय श्रीपाल संजू चौहान पप्पू चौहान तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया सहित राजस्व अमले ने अनेक भक्तों के साथ सिद्धन धाम पहुंचकर संत जी को पट्टा की प्रति सौपी।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।