सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » बस स्टैंड पोस्ट से ऑफिस तिराहा रोड पर लग रहा जाम, नहीं सुधर रही ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रमण की चपेट में पोस्ट ऑफिस चौराहा

बस स्टैंड पोस्ट से ऑफिस तिराहा रोड पर लग रहा जाम, नहीं सुधर रही ट्रैफिक व्यवस्था, अतिक्रमण की चपेट में पोस्ट ऑफिस चौराहा

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। बस स्टैंड सिहोरा में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बस स्टैंड से पोस्ट ऑफिस, नए बस स्टैंड और मृगनयनी रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनती है। आज सोमवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण यहां करीब आधे पौन घण्टे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में मरीज को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस भी फंसी रही। जाम लगने के बावजूद पुलिस का अमला कहीं भी नजर नहीं आया।


जाम में दो-दो स्कूली बसें और यात्री बसों के अलावा दो पहिया वाहन चालक हैरान और परेशान होते नजर आए। बस स्टैंड रोड पर आए दिन क्रमशः यह स्थिति रहती है। खासकर सोमवार बाजार के दिन तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। भारी वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति और भयावह हो जाती है। बस स्टैंड तिराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, गौरी तिराहा, सब्जी मंडी रोड और पुराना बस स्टैंड जैसे व्यस्ततम मार्गों पर साप्ताहिक बाजार के दिन पुलिस का अमला कहीं भी नजर नहीं आता। वैसे भी मझौली बाईपास खितौला तेरा ही तक सड़क चौड़ीकरण के कारण लोग जान से पहले ही परेशान हैं।

स्टेडियम से अस्पताल रोड किसी भी समय माल उतरवा रहे व्यापारी, फस रही एंबुलेंस

स्टेडियम से अस्पताल तक जाने वाले मार्ग पर व्यापारी किसी भी समय ट्रक और भारी वाहनों से रोड पर माल उतरवाते रहते हैं। गंभीर रूप से घायल या बीमार मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस आए दिन इन वाहनों के सड़क पर सामान उतारने के कारण जाम में फंस रही है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाएं सुधारने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं।

अतिक्रमण की चपेट में है पोस्ट ऑफिस चौराहा

नगर के मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित पोस्ट ऑफिस चौराहा में मार्ग के दोंनो ओर जमकर अतिक्रमण की चपेट में है। मार्ग में किनारे ही चाय पान की चुकाने सजी है जहाँ ग्राहक बीच मार्ग पर ही अपने वाहन खड़े करते है। और दिनभर असामाजिक तत्त्वों का जमघट लगा होता है। जिस्से जाम की स्थिति भी निर्मित होती है। जिम्मेदार अधिकारियों से गणमान्य नागरिकों ने मांग की है कि पोस्ट ऑफिस चौराहें हो अतिक्रमण मुक्त किया जाय।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।