द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। गत दिवस कटरा रमखिरिया में अवैध रेत खदान धसकने से हुई तीन मौतों के बाद हरकत में आये प्रशासनिक अमले ने अब रेत माफियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसके बाद रेत माफियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। सिहोरा अनुविभाग के मुखिया एसडीएम, तहसीलदार सिहोरा एवं राजस्व विभाग,व माइनिंग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान दरौली कला, खिरहनी, घुघरी एवं पड़रिया कला सहित अनेक घाटों में जब प्रशासन टीम ने दबिश दी तो रेत माफिया बेखौफ किश्ती से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे राजस्व अमले एवं खनिज विभाग की टीम ने मौके पर ही तीन किश्तियों का विनष्टीकरण करते हुए रेत का अवैध भंडारण सहित परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जप्त कर खितौला थाने के सुपुर्द किया है। एसडीएम रूपेश सिंघई तहसीलदार शशांक दुबे व खनिज विभाग की टीम ने हिरन नदी के तटवर्ती ग्रामों का आकस्मिक निरीक्षण कर अवैध उत्खनन को रोकने ताबड़तोड़ कार्रवाई की साथ ही सरपंच सचिव को निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में रेत का अवैध उत्खनन ना हो सके। और अगर करते पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सिहोरा खितौला गोसलपुर, मझगवां के अनेक अवैध घाटों में सक्रिय है सफ़ेद पोश रेत माफिया
सिहोरा, खितौला, गोसलपुर, मझगवां में जीवन दायनी हिरन नदी को छलनी करके अनेक अवैध घाटों पर सिहोरा का सफेद पोश रेत माफ़िया सक्रिय है। जो अवैध रूप से रेत निकाल कर अनेकों स्थानों पर अवैध रेत को भंडारित कर रखा गया है। अगर साथ ही अनेकों अवैध रेत खदानों पर भी इसकी पैनी नजरें गड़ी है। तो वहीं सिहोरा खितौला वासियों सहित अनेकों ग्राम वासियों द्वारा इस सफेद पोश रेत माफ़िया पर तीन मौतों के बाद जाँच कर कठोर कार्यवाही करने की लगातार मांग कर रहे है। तो वहीं पुलिस से मांग की है। की तीन मौतों के सौदागरों पर जांच कर बड़ी कार्यवाही की जाए,
इनका कहना है।
रेत का अवैध उत्खनन रोकने राजस्व एवं माइनिंग की टीम कार्रवाई कर रही है गत शुक्रवार को रेत निकाल रही किश्तियों का विनष्टीकरण के साथ अवैध रेट का स्टॉक भी जप्त किया है, और रेत माफ़िया पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी,
शशांक दुबे, तहसीलदार, सिहोरा