सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » होलिका दहन आज, रंगों की होली कल, पारंपरिक ढंग से मनाया जाएगा रंगों का पर्व

होलिका दहन आज, रंगों की होली कल, पारंपरिक ढंग से मनाया जाएगा रंगों का पर्व

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। हिंदुओं का पवित्र व बड़े पर्वों में शामिल होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से पारंपरिक ढंग से शांति व भाईचारे के साथ मनाया आज 7 मार्च दिन मंगलवार को रात्रि में होलिका दहन किया जाएगा। लगभग सिहोरा-खितौला में 30-35 जगह सामूहिक होलिका दहन होगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गोसलपुर कछपुरा जुझारी में लगभग एक दर्जन से ज्यादा समितियों द्वारा सामूहिक रूप से होलिका दहन किया जाएगा। बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाने वाले इस पर्व को लेकर बच्चों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है। रंग बिरंगे कलर पिचकारी मुखौटा की खरीदारी की जा रही है और कल बुधवार को रंगोंकी होली यानी धुरैडी बड़े ही धूमधाम से मनायी जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन हिंदू मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन किया जाता है। इस दिन स्नान दान और उपवास करना साथ ही इस दिन अग्नि की पूजा करने से मनुष्य के सभी कष्टों का नाश होता है और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है। होलिका दहन के दिन होली पूजन करने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और हमें साल भर सुख समद्धी का आशीर्वाद प्रदान करती हैं होलिका दहन के दिन अग्नि देव की पूजा करते हुए।उसमें अनाज और मिठाईयां अर्पित की जाती है साथ ही होलिका दहन की राख घर में लाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।