द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। हिन्दी दिवस के सुअवसर पर सनातन धर्म की अलख जगाकर घर घर तक मानवता और भक्ति को पहुंचाकर सबसे बड़ा यूट्यूब का परिवार बनाने एवं बिना किसी से भेदभाव किए सैकड़ों वृद्ध माताओं की अद्भुत सेवा, साथ ही गौ माताओं, संतों, भक्तों और अन्य जीवों पर मानवता की करुणा दिखाते हुए जो कार्य पूज्य महाराज जी कर रहे हैं उसके लिए आज ब्रिटिश पार्लियामेंट ,लंदन, (यू के) में सर्वाेच्च सम्मान ष्वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदनष् द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के गवर्नर महामहिम मंगू भाई पटेल, राजराजेश्वर गुरु जी,महाराष्ट्र के सांसद रामदास आठवले एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में भारत सरकार के केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सदस्य भी उपस्थित थे.
