द न्यूज 9 डिजिटल डेस्क,भोपाल। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरु हो चुकी है, जो पिछले साल से कही ज्यादा खतरनाक साबित हुई है। हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में शुरु से कहा जा रहा हैं कि, हमे अपने इम्युनिटी को मजबूत रखने की जरुरत हैं ताकि हम कोरोना वायरस को मात दे सकें। इसलिए आज हम आपकों बताएंगे कि कौन सी 5 चीजें कर देंगी आपके इम्युनिटी सिस्टम का कमजोर। कई स्टडीज बताती हैं कि, कमजोर इम्युनिटी वाले लोग कोरोना की चपेट में जल्दी आ रहे हैं। यही वजह हैं कि हमें अपने इम्युनिटी पर ध्यान देना होगा।
बचा हुआ तेल
दैनिक जीवन में कई बार खाना बनाने के बाद आपकी कड़ाही या पैन में थोड़ा तेल बच जाता है, जिसे आप दोबारा उपयोग करते हुए खाना बनाते है। बता दें कि, दोबारा गर्म किया हुआ तेल सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक साबित होता है और आपके इम्युनिटी को कमजोर करता है।
कॉफी
आजकल बहुत लोग कॉफी के शौकीन होते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन इम्यून सिस्टम को बहुत कमजोर कर देता है। आप चाहें तो दिन भर में 1 कप कॉफी पी सकते हैं।
प्रोसेस्ड फूट
प्रोसेस्ड फूड का सेवन कोरोना काल में बहुत खतरनाक हैं,ये आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है। प्रोसेस्ड मीट या पैक्ड फूड से दूरी बनाकर रखें। इससे बेहतर आप घर का बना स्वादिष्ट खाना खाएं।
फास्ट फूड
फास्ट फूड जैसे- बर्गर, पिज्जा और अन्य को बनाने में शुगर और मैदा जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है,जिसमें फाइबर की मात्रा काफी कम होती है। इसका कभी-कभी सेवन तो ठीक हैं लेकिन ज्यादा सेवन से ये आपकी इम्युनिटी कमजोर कर सकता है।
शराब और सिगरेट
शराब और सिगरेट के सेवन से इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है। इसलिए जितना जल्दी हो सके, ऐसी चीजों का सेवन बंद कर दें।

.
.