द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। चैत्र नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही बुधवार को देवालयों में माता को जल ढारने और पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने मिली । नगर के सिद्ध स्थल दुर्गा कंकाली मंदिर के अलावा ज्वालामुखी मंदिर, बूढ़ी माई, पर्वत वासिनी मंदिर खितौला में चैत्र नवरात्र को लेकर घट स्थापना के साथ ही आदिशक्ति की उपासना में भक्त 9 दिनों तक माता की भक्ति में लीन रहेंगे।। घरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ पूजन पाठ का क्रम शुरू हो गए।
तोरण द्वार सजाकर हिंदू नव वर्ष का किया गया स्वागत
चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नव वर्ष नव संवत्सर का भी शुभारंभ हुआ। हिंदू नव वर्ष के स्वागत के लिए घरों को तोरण द्वार से सजाया गया। लोग घर घर पहुंच कर सभी को हिंदू नव वर्ष एवं नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी।
देवालयों में हुई घटस्थापना, प्रज्वलित माता की अखंड ज्योत
चैत्र नवरात्र पर देवालयों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई। मां दुर्गा के नौ रूपों के पूजन और अर्चन के साथ माता की अखंड ज्योत भक्तों द्वारा प्रज्वलित की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक द्वारा घर घर जाकर सभी को हिंदू नव वर्ष एवं नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी गई।
झूलेलाल जयंती पर गुरुवार को निकली शोभायात्रा, हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण
वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की जयंती चेटीचंड पर खितौला में गुरुवार सुबह 7 बजे सामाजिक बंधुओं द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। कटरा मोहल्ला में शाम को भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही दिन में हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया । साथ ही शाम को प्रसाद वितरण किया जाएगा।









