द न्यूज़ 9 डेस्क। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच नहीं रहे, आज राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में एम्स में निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है. कॉमेडी शो से राजू को मिली पहचान मिली थी।
राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम रहे. उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था. रियलिटी शोज में भी राजू ने जमकर नाम कमाया था. राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ साथ नेता भी थे. वे बीजेपी से जुड़े थे,
