द न्यूज 9 डेस्क।जबलुपर। सिहोरा। जश्न ए आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस जहां पूरे भारत में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा था और भारत के प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जागरूकता अभियान हर घर तिरंगा फहराकर देश को एकजुट करने में लगे है। वहीं दूसरी तरफ जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील अंतर्गत तीन से अधिक बैकों द्वारा ना ही राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को महत्व देना उचित समझा और ना ही देश की शान तिरंगा झंडे को फहराया गया। मामला खितौला का है जहां एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था
वहीं यूनियन बैक, एक्सीस बैंक, और बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक खितौला में ना तो साज सज्जा नजर आई और ना ही देश प्रेम की भावना देखने मिली और ना ही झंडा फहराया गया। सिहोरा के आम नागरिकों का इस मामले में कहना है। कि जहां देश के प्रधानमंत्री हर घर तिरंगा अभियान चलाकर सम्पूर्ण देश को एकजुट कर स्वतंत्रता दिवस मनाने जागरूक कर रहे है वहीं इन बैकों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झंडा बंधन ना करके देश का और तिरंगे का भी अपमान किया हैं ।
इनका कहना है।
मुझे जानकारी नहीं है। मैं उच्च अधिकरियों से इस संबंध में चर्चा करूंगा।तभी आगे कुठ बता सकता हूँ।
अमित असाटी, बीएम, एक्सीस बैंक
Abe chutiya ho ka kuchh bhi
chita laga kya