सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

मोदी कर रहे हर घर तिरंगा अभियान परंतु इनके द्वारा उड़ा दी गई स्वतंत्रता दिवस की धज्जियां, नहीं मनाया राष्ट्रीय पर्व ना फहराया गया तिरंगा

द न्यूज 9 डेस्क।जबलुपर। सिहोरा। जश्न ए आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस जहां पूरे भारत में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा था और भारत के प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जागरूकता अभियान हर घर तिरंगा फहराकर देश को एकजुट करने में लगे है। वहीं दूसरी तरफ जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील अंतर्गत तीन से अधिक  बैकों द्वारा ना ही राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को महत्व देना उचित समझा और ना ही देश की शान तिरंगा झंडे को फहराया गया। मामला खितौला का है जहां एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था

वहीं यूनियन बैक, एक्सीस बैंक, और बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक खितौला में ना तो साज सज्जा नजर आई और ना ही देश प्रेम की भावना देखने मिली और ना ही झंडा फहराया गया। सिहोरा के आम नागरिकों का इस मामले में कहना है। कि जहां देश के प्रधानमंत्री हर घर तिरंगा अभियान चलाकर सम्पूर्ण देश को एकजुट कर स्वतंत्रता दिवस मनाने जागरूक कर रहे है वहीं इन बैकों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झंडा बंधन ना करके देश का और तिरंगे का भी अपमान किया हैं ।

इनका कहना है।
मुझे जानकारी नहीं है। मैं उच्च अधिकरियों से इस संबंध में चर्चा करूंगा।तभी आगे कुठ बता सकता हूँ।
अमित असाटी, बीएम, एक्सीस बैंक

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
godi media
godi media
1 year ago

Abe chutiya ho ka kuchh bhi

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।