सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » शस्त्र पूजन कर देवी मां से मांगा आशीर्वाद, विजयादशमी पर्व पर सिहोरा थाने में हुआ शस्त्र पूजन

शस्त्र पूजन कर देवी मां से मांगा आशीर्वाद, विजयादशमी पर्व पर सिहोरा थाने में हुआ शस्त्र पूजन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा।हिंदू धर्म में अनादि काल से ही विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों के पूजन की परंपरा रही है। बुधवार को विजयादशमी के शुभ अवसर पर सिहोरा थाना प्रांगण में शस्त्र पूजन किया गया। थाने में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों का पूजन अर्चन कर मां दुर्गा से  विजयी होने का आशीर्वाद मांगा। साथ ही समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।

सिहोरा थाना प्रांगण में दोपहर 1:00 बजे से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। माल खाने में रखे बंदूक, पिस्टल,  राइफल कि पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पूजन अर्चन के दौरान मां दुर्गा से यह भी आशीर्वाद मांगा की मां कभी ऐसी स्थिति न आए कि इनका इस्तेमाल करना पड़े। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसडीओपी भावना मरावी, टीआई गिरीश धुर्वे, एसआई राबिन कन्नौज, महेंद्र जाटव, प्रियंका भट्ट, ज्योति लाहरिया, एएसआई लाल बहादुर सिंह, रामा सिंह, रंजीत सिंह, आरक्षक राजेश पटेल, संत सिंह मरकाम, धनेश्वर सिंगारे, लक्ष्मी पटेल, परम यादव, नरेंद्र गुप्ता सहित थाने में पदस्थ स्टाफ शामिल रहा।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।