सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

म.प्र.शिक्षक संघ जबलपुर के सनत द्विवेदी बने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जिले में सदस्यता अभियान की संभालेंगे कमान

अनंतचतुर्दशी से होगा सदस्यता अभियान का श्रीगणेश
द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जबलपुर की एक अहम बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन की वार्षिक सदस्यता को लेकर रणनीति तैयार की गयी तथा सर्वसम्मति से सनत द्विवेदी को कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष बनाया गया । बैठक में विशेष रूप से संगठन के संभागीय अध्यक्ष – संगठन मंत्री – पूर्व संभागीय अध्यक्ष शिवकुमार दीक्षित ने सम्पूर्ण कार्ययोजना बनाने में मार्गदर्शन दिया ।
प्रांत के निर्देशानुसार निर्धारित पूर्व सूचना के आधार पर जिलाकार्यकारिणी की यह बैठक इंडियन काफी हाऊस अधारताल जबलपुर में दोपहर 01बजे से आहूत की गयी थी, बैठक की अध्यक्षता सनत द्विवेदी द्वारा की गयी जिसमें जिला के पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सभी सदस्य, सभी तहसील/ ब्लाक, नगर के अध्यक्ष व सचिव आमंत्रित थे । तय समय पर सभी अपेक्षितों ने उपस्थित होकर सदस्यता अभियान 2024 को सफल बनाने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये । सभी के सुझावों – प्रस्तावों को शामिल कर विस्तृत रणनीति तैयार की गयी । सुनिश्चित किया गया कि आगामी 17 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी से जिले भर में शिक्षकों को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की सदस्यता दिलायी जावेगी । इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मत से निर्णय लेते हुये, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा जबलपुर का कार्यवाहक अध्यक्ष सनत द्विवेदी को बनाया । सदस्यता अभियान कार्यवाहक अध्यक्ष की अगुवाई में जिले भर में सघन रूप से चलाया जायेगा । शहपुरा ब्लाक की सदस्यता के संयोजक दिनेश मिश्रा बनाये गये । बैठक में अजय तिवारी जिला संगठनमंत्री,आशीष तिवारी, सुरेन्द्र रिछारिया, अनिल कन्नोजिया, कालीचरण राय, अजय दुबे, बी.आर.दीपांकर,अर्चना बाजपेयी, मनोज कोरी,एच एल हल्दकार, दौलत राम पाठक, रेवा पटेल,राजेश नेमा, अरुण तिवारी, बालक्रष्ण सोनी, समीर गुप्ता, अनिरुद्धत्रिवेदी,संतोष तिवारी,सतीश गर्ग,प्रवीण पाराशर रामसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।