सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » जंगली सुअर शिकार कांड – तीन आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल वन विभाग की सर्चिंग में मिला एक और जंगली जीव का शव

जंगली सुअर शिकार कांड – तीन आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल वन विभाग की सर्चिंग में मिला एक और जंगली जीव का शव

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। सिहोरा वन परिक्षेत्र सिहोरा के सिहोरा सर्किल के सरदा बीट में ग्राम घुघरा स्थित निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर और दो अन्य कर्मचारियों द्वारा प्लांट के जंगल में भटक कर पहुंचे दो जंगली सुअर का शिकार करने और उसके बाद उनके शव को प्लांट क्षेत्र में गड़ा देने का मामला उजागर हुआ तो महकमें में हडकंप मच गया।
हरकत में आये वन विभाग जबलपुर सिहोरा की टीम ने तत्परता से कार्यवाही की वन विभाग को अपने मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जंगली सुअर के शिकार में निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी शामिल है अनुविभागीय अधिकारी वन उप संभाग सिहोरा एम एल बरक़डे ने जानकारी में बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार वन मंडल अधिकारी जबलपुर ऋषि मिश्रा के निर्देशानुसार में निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर अनुराग द्विवेदी जेसीबी ऑपरेटर बृजेश विश्वकर्मा मोहित दहिया को वन विभाग ने अभिरक्षा में लेकर तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई ।
मारकर दफना दिए गए थे जंगली सुअर
दो जंगली सुअर मारकर सुअरों के शव दफना दिए गए थे। जेसीबी से गड्डा कर वहां दफनाने की बात बताये जाने की निशानदेही पर वन विभाग सिहोरा पनागर कुंडम की सर्चिग टीम ने शिकार में मारे दो जंगली सुअरों के शव गड्डों से बरामद कर लिए वन विभाग को शिकार में मारे गए जंगली सुअर का पीएम करने पर मालूम हुआ की सुआरो को करंट लगाकर उनका शिकार किया गया है वन विभाग ने निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर अनुराग द्विवेदी जेसीबी ऑपरेटर बृजेश विश्वकर्मा मोहित दहिया के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के अंतर्गत दर्शित धारा के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया आरोपितों को मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय सिहोरा में पेश किया गया जहां से आरोपितों को रिमांड में न्यायिक हिरासत में उप जेल सिहोरा भेज दिया गया
कैंपस में लगा सीसीटीवी और डीवीआर जल गया
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां उक्त पूरा घटनाक्रम हुआ है। पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरों से लैस है। और चप्पे चप्पे पर कैमरा लगाकर निगरानी रखी जाती थी परंतु घटना के बाद कैमरों की रिकार्डिग रखने वाले डीवीआर में अचानक आग लग गई या सबूत मिटाने के लिए जला दिया गया और पूर्व में भी कितने जानवरों का शिकार किया गया है। और कौन कौन से राजों पर पर्दा डालने यह सब किया गया।
वन विभाग कर रहा लगातार सर्चिंग मिला एक और जंगली जानवर का शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डॉग स्कावड ने भी धटना स्थल पर जांच की है। और साथ ही सिहोरा कुंडम, पनागर की टीमों द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है। और अभी कौन कौन से राज उजागर होने हैं यह संपूर्ण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल अभी सर्चिंग टीम को एक और जंगली जानवर के शव बरामद होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जिसपर लगातर जांच जारी है। की शव कितना पुराना है जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा |

और राज होने की उम्मीद उच्च अधिकारी कर रहे मामले में निगरानी
सूत्रों की माने तो वन विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले में लगातार नजर बनाए हुए हैं और जिसपर और अनेक राज उजागर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।