द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।मझौली।गत दिवस अ.भ.ओबीसी सयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने अनेक बिंदुओं पर अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को कलेक्टर जबलपुर को ज्ञापन दिया। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि धान रजिस्ट्रेशन के सत्यापित को असत्यापित करने का खेल रोका जाए, धान का रुका हुआ भुगतान तत्काल किया जाए, धान तुलाई, सिलाई, पल्लेदारी, स्टेक लगाई, आदि सभी कार्यो का पैसा किसानों के खातों में डालने, यूरिया व डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में किसान भाईयों को उपलब्ध कराया जावें, कृषि बिजली रेग्युलर 10 घंटे दिन में दिया जाए, कृषि अनुदान ट्रांसफार्मर योजना को शीघ्र शुरू किया जाए, धान की रुकीं हुई बिलिंग को तत्काल कराया जाए, कृषि से संबंधित सभी प्रकार की अनुदान वाली योजनाओं को चालू किये जाने सहित, कृषि बिजली के स्थाई कनेक्शन शुरू किए जाएं, व अनेक मुद्दों को हल कराने का ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन के अवसर पर जिलाध्यक्ष छोटे पटेल,किसान समाज संगठन दीवान जितेन्द्र,किसान मोर्च अध्यक्ष रामराज जी,ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र कुर्मी,केएसएस ,अखलेश शारदानन्द,दिलीप पटेल, मझौली ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत पटैल,ब्लॉक सचिव संत कुमार पटैल,ब्रजेंद्र पटैल, उमेश पटैल, जिला सचिव संतराम पटैल, विश्वेसर पटैल, राजेश सिंह ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य,, रविशंकर पटैल, विनय, सरवन, मोहित, बलराम, पुरुषोत्तम दाहिया, सुरेन्द्र पटैल, ओमप्रकाश, राहुल, मनीष, विनोद पटैल, श्रवण पटैल, उपस्थित रहे।









