सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सब जेल सिहोरा में मनाया गया विश्व धूम्रपान निषेध दिवस

द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।सिहोरा। सब जेल सिहोरा में बन्दियों के बीच समाज सेवी संस्था स्व सेवा संयोजन समिति सिहोरा द्वारा एसडीएम आशीष पाण्डे की उपस्थिति में 31 मई को विश्व धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। अपने उदबोधन में एसडीएम आशीष पाण्डे , जेलर दिलीप नायक, समिति के पदाधिकारी डॉ अनुराग दुवे,श्रीमती सारिका साहू, श्रीमती स्मिता कुररिया , जेल स्टॉफ द्वारा बन्दियों को धूम्रपान, तम्बाकू आदि नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

साथ ही स्व सेवा संयोजन समिति के ‘उड़ान’ समूह के बच्चों संदीप कोल, वैष्णवी साहू, खुशी साहू,आराध्या कुररिया,अंशिका गुप्ता,अक्षांश साहू,शुभ तिवारी एवं गौरी गुप्ता द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिससे सभी बन्दीजन बहुत प्रभावित हुए। सभी बन्दियों ने कभी नशा न करने का संकल्प भी लिया अंत में जेलर दिलीप नायक द्वारा स्व सेवा संयोजन समिति एवं एसडीएम सर का आभार माना एवं नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नन्दनी सोनी जेल प्रहरी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।