द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मोदी सरकार के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपर्क से समर्थन के कार्यक्रम को लेकर कल ’सिहोरा विधानसभा की लोकप्रिय विधायक प्रदेश मंत्री नंदनी मरावी ,सिहोरा जनपद पंचायत की अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री ,नगरपालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दूबे ’ की उपस्थिति में सिहोरा नगर के 18 वार्डों में संपर्क कर लोगो से भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए समर्थन जुटायेंगी यह कार्यक्रम कल रविवार को 12 बजे से वार्ड क्रमांक 18 से प्रारंभ होगा आप सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंधुओं संबंधित वार्डों के बूथ अध्यक्षों को पार्षद गण पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।









