द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर।सिहोरा।नगर पालिका परिषद सिहोरा के सभागार कक्ष मे बी.एम.सी. की चौथी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती जयश्री चौहान द्वारा बताया गया की जैव विविधता पंजी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें नगर पालिका परिषद् की जैव विविधता का दस्तावेजीकरण किया गया है। प्रोजेक्ट इंवेस्टिगेटर डॉ. राजभान साहू द्वारा जैव विविधता के सभी दस्तावेज तथा फोटोग्राफ को दिखाया गया तथा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक मे कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी सामने आये जिनको पंजी मे जोड़ गया। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाली मत्वपूर्ण वस्पतिया, औषधीय पौधे, रवि की फसल, खरीफ फसल, जलीय जैव विविधता, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी पौधे, तथा जंतुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई,शहर के अंदर बन रहे जैव विविधता रॉक पार्क पर भी चर्चा की गई। बैठक मे जे.एस.राठौर, डॉ जी.पी.दुबे,अनुपम सराफ,राजेश दहिया,जी.डी.पटेल,राकेश गुप्ता,राघवेंद्र गुप्ता, डॉ.नीता मनोच,अनिकेत,प्रतीक तथा वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
