द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। महात्मा गांधी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जबलुपर एवं कृष्णा होम्योपैथिक खितौला एवं सिहोरा के तत्वाधान एवं विजय स्वीट्स एवं रेस्टॉरेंट सिहोरा खितौला के सौजन्य में दिनांक 8 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल निः शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन वार्ड नं 11 थाने के पीछे सिहोरा स्थित सामुदायिक भवन में जबलपुर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ प्रवीण मल्होत्रा, डॉ जितेन्द्र पटेल, डॉ नीरज शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। जिसमें अस्थमा, बवासीर, जोड़ो का दर्द, पथरी, चर्म रोग, सेक्स समस्या, मानसिक रोग, पुराने असाध्य रोग, बच्चों के रोग, मासिंक स्त्राव, सफेद पानी एवं सभी समस्याओं का होम्योपैथिेक दवाओं के माध्यम से इलाज किया जाएगा। सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।
