द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। प्रदेश में शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल (एचबीवाईसी) कार्यक्रम अंर्तगत आशा कार्यकर्ता का सेक्टर स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ डॉ अर्शिया खान, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी विकास खंड सिहोरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीएम वीरेन्द्र मेहरा द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा उपरोक्त प्रशिक्षण को सरल और सुगम बनाने के लिए ’एचबीवाईसी पाठ्यक्रम का इलेक्ट्रानिक माड्यूल तैयार किया गया है ताकि आशा कार्यकर्ता एंड्रॉयड सेल फोन के माध्यम से पढ़कर, सुनकर और देखकर प्रशिक्षण को आसानी से प्राप्त कर सके। उपरोक्त प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाली आशा कार्यकर्ता द्वारा आगामी माह से एचबीवाईसी कार्यक्रम अंर्तगत घरों का दौरा प्रारम्भ किया जाएगा।









