द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । म.प्र.जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था स्व सेवा संयोजन समिति के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम अंतर्गत गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल सिहोरा का निरीक्षण किया गया। अस्पताल प्रभारी डा.सुनील लटियार से हास्पिटल की व्यवस्थाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। मरीजों से बात चीत कर उन्हें स्वयं भी स्वच्छता अपनाकर खुद और अपने आसपास के समाज को साफ सुथरा रखनें को प्रेरित किया गया।संस्था के द्वारा अस्पताल को चादरें भेंट की गई। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सुषमा सिंह कर्चुली सचिव डा.अनुराग दुबे, उपाध्यक्ष सारिका साहू जीतू सुधा शर्मा उपस्थित थे।
