सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना को तहसीलदार द्वारा कराया गया बन्द, आम आदमी पार्टी ने सौपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना को तहसीलदार द्वारा कराया गया बन्द, आम आदमी पार्टी ने सौपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना को तहसीलदार द्वारा कराया गया बन्द, आम आदमी पार्टी ने सौपा ज्ञापन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। आम आदमी पार्टी सिहोरा द्वारा एस.डी.एम. सिहोरा को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना लोक सेवा केंद्र गारंटी योजना 2010 के तहत एक दिवसी समाधान लोक सेवा केंद्र सिहोरा के कर्मचारी द्वारा आवेदन लेने से मना किया गया जा रहा है हितग्राहियों के विरोध करने पर लोक सेवा केंद्र मैनेजर जगन्नाथ पटेल द्वारा बताया गया कि हमें तहसीलदार सिहोरा से निर्देश प्राप्त है कि एक दिवसी समाधान में कोई भी आवेदन दर्ज नहीं करना है जिससे हितग्राही लगातार भटकने मजबूर हैं और बिचोलियो के संपर्क में आने से जहां 25 रूपये में हितग्राहियों को सुविधाएँ प्राप्त होती है वहां हितग्राही को 500 रूपये खर्च करने को मजबूर है आम आदूी पार्टी के संतोष वर्मा द्वारा बताया गया कि यदि न्यायालय तहसीलदार के द्वारा कोई आदेश किया जाता है तो किसी एक पक्षकार को असंतुष्टि की स्थिति पर अपील करना पडता है तो उसे सत्यप्रतिलिपि आदेश की आवश्यकता पड़ती है यदि आदेश 15 दिन के बाद में प्राप्त होता है तो हितग्राही के हित असुरक्षित होते है जिससे हितग्राही को आर्थिक,मानसिक नुकसान उठाना पड़ता है, मजबूरी में हितग्राही सुविधा प्राप्त करने के लिये अनावश्यक ज्यादा राशि खर्च करने को मजबूर होता है हितग्राही इधर-उधर सेटिंग लगाने लगता है आप आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंप कर जनहित में अतिशीघ्र योजना को प्रारंभ करने की मांग की है

ज्ञापन के दौरान प्रदेश सह सचिव एवं विधानसभा प्रभारी संतोष वर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय पाठक ,प्रवीण पटेल ,जितेंद्र श्रीवास ,संगीता विश्वकर्मा,सुमन पटेल ,मुन्ना राय,अमजद मंसूरी एडवोकेट जमुना प्रजापति,अमित विश्वकर्मा,गुलाब सिंह मरकाम सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।