सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » अन्य खबरे » मिर्गी रोग ग्रसित बालक की किडनी की पथरी का जटिल ऑपरेशन सफ़ल’

मिर्गी रोग ग्रसित बालक की किडनी की पथरी का जटिल ऑपरेशन सफ़ल’

द न्यूज 9 डेस्क।कटनी। आदर्श कालोनी कटनी में स्थित श्रीं राम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक बालक परिजन के साथ जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष की थी असहनीय दर्द के साथ इलाज कराने आया,जिसके विभिन्न जगह हुई पुरानी जांचों के आधार पर पता चला कि बच्चा पेट दर्द से बहुत दिनों से पीड़ित है और उसकी एक किडनी पूरी तरह से पथरी से भरी हुई है और साथ ही उसको वर्षों से मिर्गी की बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है। बीमारी की गंभीरता की वजह से उस मरीज को अन्य हॉस्पिटल में इलाज से मना कर दिया गया और मरीज का दर्द प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था इस वजह से उसका ऑपरेशन किसी भी स्थिति में होना अनिवार्य होता जा रहा था । तब श्री राम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुई मुंबई की नेफ्रोलॉजिस्ट टीम से संपर्क कर इस मरीज का इलाज़ करना सुनिश्चित किया। अंततः मरीज का सफल ऑपरेशन करते हुए मरीज की किडनी से लगभग 50 से अधिक पथरी को निकाल कर उस मरीज को दर्द मुक्त किया । जिसके बाद मरीज पूर्व से बेहतर महसूस कर रहा है। साथ ही परिजनों ने श्री राम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा किए गए इस नेक प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद् प्रेषित किया।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।